
नवादा, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में कोआकोल थाना क्षेत्र के दरावां पंचायत अंतर्गत बरौन गांव में अज्ञात चोरों ने एक सीआरपीएफ के अधिकारी समेत दो बंद पड़े घरों में घुसकर ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली।
पड़ोसियों से घटना की सूचना शुक्रवार को गृह स्वामी को प्राप्त होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद गांव में खलबली मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौन गांव निवासी व झारखंड में बतौर सीआरपीएफ के दारोगा पद पर कार्यरत शिवपूजन ठाकुर एवं इसी गांव के धर्मेंद्र सिंह के घर में चोरों ने दोनों घरों का ताला तोड़कर घुस गए। एवं आलमीरा आदि का ताला तोड़कर पूरा घर को साफ कर दिया।
दोनों घरों में बीस लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति की चोरी होने का अनुमान है। धर्मेंद्र सिंह ने मोबाइल पर बताया कि उनके घरों से क्या – क्या चोरी हुई है,इसका सटीक आकलन घर आने के बाद ही पता चलेगा। वहीं सीआरपीएफ अधिकारी शिवपूजन ठाकुर ने बताया कि उनके घर में रखे लगभग छह भर से अधिक सोना एवं चांदी के आभूषणों सहित कई मूल्यवान सामानों की चोरी होने का अनुमान है। बता दें कि बरौन गांव नवादा एवं जमुई जिले के सीमा पर पहाड़ के किनारे बसा है। जहां अंतरजिला चोर का गिरोह काफी सक्रिय है। पूर्व में भी इस गांव में चोरी की घटना घटित हो चुकी है। शनिवार को थाने में सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गई है
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
