Bihar

सब्जी मंडी से मोटरसाइकिल चोरी,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर का चेहरा और गतिविधि

अररिया फोटो:बाइक चोरी कर ले जाता चोर

अररिया, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

शहर के मार्केटिंग यार्ड स्थित सब्जी मंडी से मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है।नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर वार्ड संख्या-10 निवासी 35 वर्षीय पीड़ित पंचानन्द पंडित पिता रादानन्द पंडित ने फारबिसगंज थाना में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

हालांकि मोटरसाइकिल चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है।सीसीटीवी कैमरा में उसकी सारी गतिविधि के साथ चोर का चेहरा स्पष्ट आ गया है।जिसके शिनाख्त में फारबिसगंज थाना पुलिस लग गई है। आवेदन में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 10 मिनट में वह अपनी मोटरसाईकिल सुपर स्पलेंडर गाड़ी संख्या बीआर 38वी 2709 को मंडी के पास खड़ी कर सब्जी खरीदने गए थे। कुछ देर बाद जब वे लौटे तो गाड़ी वहां से गायब थी।

पंचानन्द पंडित के आवेदन के बाद पुलिस अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई और जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top