Jharkhand

जेवर दुकान से चोर ने की दो लाख के जेवर की चोरी

दुकान में घुसा चोर
पड़ताल करते दुकानदार

रामगढ़, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में चोर एक बार फिर सक्रिय हैं। यहां एक जेवर दुकान से लगभग दो लाख के जेवर चोरी कर ली गई। चोर दुकान का सीलिंग तोड़कर अंदर घुसे थे। घटना की सूचना मिलते ही बरकाकाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में दुकानदार रवि कुमार ने बताया कि बरकाकाना स्टेशन के पास संगीता ज्वेलर्स नामक उनकी दुकान है। बुधवार को जब उन्होंने दुकान खोला तो अंदर का सारा सामान बिखरा पाया। उन्होंने देखा कि दुकान का सीलिंग और करकट क्षतिग्रस्त है। जब सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी गई, तो पता चला की चोर सीलिंग तोड़कर अंदर घुसे थे। पूरी पड़ताल के बाद दुकान से लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर गायब हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top