Assam

हेरोइन एवं चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार

गुवाहाटीः प्रतिबंधित हेरोइन, चोरी के आभूषण एवं नगद रुपये के साथ गिरफ्तार शातिर चोर

गुवाहाटी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुवाहाटी के चांदमारी पुलिस ने अभियान चलाते हुए एक शातिर चोर को लाखाें की चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

असम पुलिस मुख्यालय द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार चांदमारी पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाते हुए मिंटू रहमान (31) नामक एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रहमान को गुवाहाटी के चांदमारी थानांतर्गत गणेश नगर, ज्योतिनगर स्थित किराए के मकान नंबर 46 से गिरफ्तार किया।

आरोपित के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित पदार्थ, अन्य सामान, आभूषण एवं नकदी आदि बरामद किए। बरामद सामग्रियों में दो साबुनदानी में प्लास्टिक के पैकेटों में छिपाकर रखे गये 126.2 ग्राम हेरोइन और काले पॉलीथीन में छिपाकर रखी गई 77 प्लास्टिक की शीशियां, 677 खाली शीशियां, 6 मोबाइल हैंडसेट, 89.8 ग्राम सोने के आभूषण, 36.23 ग्राम चांदी के आभूषण, कुल नकद 13,82,300 एवं 4 आभूषण बिल शामिल हैं। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित से आगे की पूछताछ जारी रखे हुए है।—————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top