होजाई (असम), 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के नखुटी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। नखुटी पुलिस ने आज बताया है कि खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात चोर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार चोर अताबुर रहमान मूल रूप से नखुटी के रामसिंह गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि शातिर चोर अताबुर ने इस्लाम उद्दिन नामक व्यक्ति की बाइक (एएस-31बी-3963) को चुराया था। थाने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए बाइक को बरामद किया।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
