Uttar Pradesh

कनक भवन से श्रीरामजन्मभूमि त्रिदण्डिदेव भवन तक होगा चौड़ीकारण

अयोध्या लोगो

– 1.21 किमी है कुल लम्बाई, अभी 3.50 मीटर है चौड़ाई

– अब नए प्रस्ताव मे चौड़ाई 10 मीटर है प्रास्तावित, तक़रीबन 1646.00 लाख की है परियोजना

– लोक निर्माण विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजा

अयोध्या, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में विकास कार्यों की गति को और तेज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जल्द ही कनक भवन से श्रीराम जन्मभूमि त्रिदंडी देव भवन तक सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी देने वाली है। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 1646.00 लाख रुपये आंकी गई है, जिसके तहत 1.21 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई को वर्तमान 3.50 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करने का प्रस्ताव है। लोक निर्माण विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर शासन को सौंप दी है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना को अयोध्या के कायाकल्प और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उनका कहना है कि अयोध्या न केवल आध्यात्मिक केंद्र है, बल्कि यह वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान बन चुकी है। इस सड़क के चौड़ीकरण से न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में सुगमता मिलेगी, बल्कि देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन में सहूलियत होगी।

अभी मार्ग की चौड़ाई भीड़ के मुताबिक अपर्याप्त

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य सड़क को और अधिक सुंदर, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है। वर्तमान में इस मार्ग की चौड़ाई केवल 3.50 मीटर है, जो बढ़ती भीड़ और यातायात के दबाव को संभालने में अपर्याप्त है। नई योजना के तहत सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे दोतरफा यातायात और पैदल यात्रियों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, सड़क के सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिसमें स्ट्रीट लाइटिंग, ड्रेनेज सिस्टम और इंटरलॉकिंग टाइल्स शामिल हैं।

शासन से मंजूरी मिलते ही काम शुरू करा दिया जायेगा

लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता एसपी भारती ने बताया कि यह परियोजना श्रीराम जन्मभूमि कॉरिडोर के व्यापक विकास का हिस्सा है, जिसके तहत अयोध्या को विश्वस्तरीय धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। इस नई परियोजना की कार्ययोजना शासन को भेज दी गई है, शासन से मंजूरी मिलते ही काम शुरू करा दिया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top