नाहन, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिद्ध पीठ कालीस्थान मंदिर में इन दिनों भव्य निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंदिर के प्राचीन मुख्य भवन पर चांदी की परत चढ़ाने की योजना दीपावली तक पूरी हो जाएगी। भवन के भीतर मां काली पिंडी स्वरूप में साक्षात विराजमान हैं और भक्तों का मानना है कि यह कार्य श्रद्धा और आस्था का विशेष प्रतीक बनेगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश गुप्ता और सचिव देविंद्र अग्रवाल ने बताया कि अब तक लगभग 60 से 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। परत चढ़ाने में अब तक 67 किलो चांदी का उपयोग किया जा चुका है, जबकि करीब 60 किलो चांदी की और आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि चांदी के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिस समय योजना शुरू हुई थी, तब चांदी की कीमत करीब 1 लाख रुपये प्रति किलो थी, जबकि वर्तमान में यह 1.35 लाख रुपये किलो तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालु इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। कई भक्त गुप्त दान दे रहे हैं तो कुछ सीधे चांदी दान कर रहे हैं। अग्रवाल ने मां काली के भक्तों से आह्वान किया है कि वे इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और शेष कार्य को पूरा करने में सहयोग दें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
