
जयपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने के बाद गुरुवार को प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के 15 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, डबोक, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, संगरिया, करौली, फतेहपुर और झुंझुनूं में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी व आसपास के लगे दक्षिणी उड़ीसा, उत्तरी आंध्रप्रदेश तट के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 48 घंटों में डब्ल्यूएनडब्ल्यू दिशा में आगे बढऩे व और तीव्र होकर वेल मार्क लो प्रेशर एरिया में बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 15 अगस्त से व पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना प्रबल है। दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर संभाग में 15 से 18 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में 15 से 21 अगस्त व बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 16 से 22 अगस्त के दौरान बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। बुधवार को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई ,पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक वर्षा सैपऊ (धौलपुर) में 117 मिलीमीटर दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
