Uttar Pradesh

गांव के विकास कार्य में नहीं होगी धन की कमी : याेगी आदित्यनाथ

वर्चुअल मिटिंग में मौजूद डीएम व एडीएम

बिजनौर 26 सितम्बर (हि .स.)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल रूप से संवाद किया। इस कार्यक्रम में 58,176 ग्राम प्रधान शामिल हुए। उन्होंने सभी ग्राम प्रधान को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास के क्षेत्र में धनराशि का अभाव नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि सभी ग्राम प्रधान स्वयं एवं सभी ग्रामीण बंधुओं से समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए क्यूआर कोड पर अपना फीडबैक जरूर उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान ग्रामीण विकास की मुख्य धुरी हैं। शासन से संचालित विभिन्न विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि ग्रामों को समृद्ध बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होंने सभी ग्राम प्रधान को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास के क्षेत्र में धनराशि का अभाव नहीं होने दिया जाएगा।

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में प्रसारित होने वाले वर्चुअली संवाद कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।————-

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top