Jharkhand

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर शहर में 20 को गुल रहेगी बिजली

फाइल फोटो

रामगढ़, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बिजली विभाग काम कर रहा है। शनिवार को शहर में तैयारी को लेकर बिजली गुल रहेगी।

सहायक विद्युत अभियंता रामगढ़ दीपक कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि शनिवार को रामगढ़ शहरी फीडर, रामगढ़ जेल फीडर और ग्रामीण फीडर में मरम्मती कार्य किया जाना है। मरम्मती कार्य को लेकर सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक विद्युत कार्य बाधित रहेगा।

उन्‍होंंने बताया कि मरम्मती कार्य के दौरान थाना चौक, गोलपार, झंडा चौक, चट्टी बाजार, सौदागर मोहल्ला, बाजार टांड़, गोरियारीबागी, मेन रोड, बिजुलिया, पतरातु बस्ती, मुर्राम कला, विकास नगर, टायर मोड़, बूढ़ाखुखरा, चेटर, जमीरा, जरियो, कुरूम, कोरचे क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top