
मुख्यमंत्री ने हिसार में दिए संकेत, अधिकारी
कर रहे योजना पर मंथन
हिसार, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह
सैनी ने हाल ही में शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना में थोड़ा बदलाव करने के संकेत दिए
हैं। इसके तहत महिलाओं को हर माह 2100 रुपये देने की बजाय पूरी रकम दो किस्तों में
देने की योजना है। मुख्यमंत्री ने इस योजना पर काम करने के निर्देश अधिकारियों को
दिए हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को बरवाला
क्षेत्र के गांव खरक पूनिया में एक समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने
कहा कि सरकार ने अपने वादे के अनुसार लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत कर दी है और पहले
ही बजट में सरकार ने पांच हजार करोेड़ के बजट का प्रावधान कर दिया था। सरकार ने एक
नंबवर से महिलाओं के खाते में 2100 रुपये डालने भी शुरू कर दिए हैं लेकिन हमारा मानना
है कि यह राशि बहुत छोटी है। ऐसे में हमने विचार किया है कि यह राशि हर माह महिलाओं
के खातों में डालने की बजाय दो किस्तों में ब्याज सहित डाली जाए तो ठीक रहेगा। इससे
महिलाएं अपना कोई स्वरोजगार का काम शुरू कर पाएगी। इस पर विचार करने के निर्देश अधिकारियों
को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि साल में दो किस्तों में ये राशि जाएगी तो महिलाओं को
भी फायदा होगा। यदि योजना सिरे चढ़ी तो हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के 2100 रुपए
हर महीने देने की बजाय साल में दो बार (12600-12600) रुपये दिए जाएंगे। सरकार व पार्टी
का मानना है कि एक साथ पैसा महिलाओं के खाते में जाएगा तो इससे बड़ा मैसेज जाएगा।
भाजपा ने चुनाव में किया था वादा
पिछले वर्ष हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा
ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये हर माह देने की घोषणा की थी। इस
वर्ष मार्च में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट भाषण में योजना का औपचारिक ऐलान
किया और इसके लिए 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान भी कर दिया था। सितंबर माह में योजना
लॉन्च करते हुए एक नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर 2100 रुपए की मासिक किस्त डीबीटी
के जरिए मिली।
एक नवंबर को महिलाओं के खाते में आए रुपये
इस माह हरियाणा दिवस से सरकार ने दीन दयाल लाडो
लक्ष्मी योजना की पहली किस्त जारी की और 5 लाख 22 हजार 162 महिलाओं के बैंक खातों में
109 करोड़ रुपए डाले गए हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 6 लाख 97 हजार 697 आवेदन हुए
जिनमें से 6 लाख 51 हजार 529 विवाहित महिलाएं और 46 हजार 168 अविवाहित महिलाएं हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर