
–महिला पहलवान भी कुश्ती में लेंगी भाग
गोरखपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के दांव-पेंच के धुरंधर पहलवानों के अखाड़े में उतरने की घड़ी अब करीब है। ग्राम माडापार में आगामी 21 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी आयोजन बड़े जोश और उत्साह के साथ किया जा रहा है। प्रतियोगिता ओलम्पिक नियमों के तहत मैट पर सम्पन्न होगी।
आयोजन समिति के संयोजक दीपक कुमार सिंह ‘दीपू सिंह’ ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। पुरुष वर्ग में 55 से 65 किलोग्राम तक के पहलवानों के लिए प्रथम पुरस्कार ₹7,500, द्वितीय ₹5,100 और तृतीय ₹2,500-₹2,500 रखा गया है। 66 से 75 किलोग्राम वर्ग में प्रथम ₹11,000, द्वितीय ₹7,000 और तृतीय ₹3,100-₹3,100 जबकि 75 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹21,000, द्वितीय ₹11,000 और तृतीय ₹5,100-₹5,100 निर्धारित किया गया है।
महिला वर्ग (50 से 65 किग्रा) के लिए प्रथम पुरस्कार ₹11,000, द्वितीय ₹5,100 तथा तृतीय ₹2,500-₹2,500 रखा गया है। दीपक सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागियों का वजन सुबह 7 से 9 बजे के बीच उनके आवास पर लिया जाएगा और प्रतियोगिता का शुभारम्भ ठीक 10 बजे किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और रमापति राम त्रिपाठी, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, चौरी चौरा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय सिंह टप्पू, मंत्री बेचन राम, राधेश्याम सिंह, रतन पाल सिंह, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में होंगे। आयोजन स्थल माडापार, गोरखपुर मे है। अंतरराष्ट्रीय कोच चंद विजय सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों में उत्साह बनाए रखने के लिए प्रत्येक राउंड में हारने वाले पहलवानों को भी प्रोत्साहनस्वरूप नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
आयोजक दीपक कुमार सिंह ने सभी पहलवानों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे समय से पहुँचकर प्रतियोगिता में भाग लें और ग्रामीण अंचल में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभाओं को मंच देगी, बल्कि प्रदेश स्तर पर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
कुश्ती के कोच एवं निर्णायक भूमिका निभाने के लिए मुख्य रूप से जनार्दन यादव,अमरनाथ यादव,पंकज यादव, ओम प्रकाश यादव, उमेश राय, चंदेल पटेल, मंगरु उपाध्याय, ओम प्रकाश, रमाकांत, ओंकार,पंकज, परशुराम, ओसामा जौहार, इत्यादि लोग उपस्थित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
