HEADLINES

आंध्र प्रदेश के रायचोटी में आतंकी ठिकाने बनाने की गहन जांच होगी : कुरनूल डीआईजी

प्रवीण

रायचोटी, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुरनूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीण ने गुरुवार को खुलासा किया है कि दो दिन पहले रायचोटी में पकड़े गए आतंकियों अबूबकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली ने तीन बड़े शहरों में धमाके करने की साजिश रची थी।इनसे पूछताछ के बाद अब अन्नामया कडप्पा जिले के रायचोटी में आतंकी ठिकाना बनाने की गहन जांच चल रही है।

डीआईजी कोया प्रवीण ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि दो दिन पहले तमिलनाडु आईबी पुलिस ने रायचोटी में आतंकी अबूबकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया था। इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ इस मामले से जुड़ी कई जानकारियां उजागर कीं। गिरफ्तार दोनों आरोपित ‘अल उम्मा’ के आतंकी बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि उन्होंने देश के तीन बड़े शहरों में धमाके करने की साजिश रची थी।

कुरनूल के डीआईजी ने कहा कि हम रायचोटी में आरोपितों की मदद करने वालों की जांच कर रहे हैं। हमने करीब 50 आईईडी बनाने वाली सामग्री और विस्फोटक जब्त किए हैं। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस और अल उम्माह की विचारधारा एक जैसी है। अल उम्माह दक्षिण भारत का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन है। हम तमिलनाडु पुलिस के विवरण और हासिल जानकारी के आधार पर जांच जारी रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच में यह साबित नहीं हुआ कि रायचोटी में संगठन की भर्ती और प्रशिक्षण दिया गया था या नहीं। हम जांच कर रहे हैं कि विस्फोटक कैसे आए। खुफिया एजेंसियां ​​इस मामले पर काम कर रही हैं।

डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि जांच में उजागर हुआ है कि आतंकवादी तकनीकी विशेषज्ञ हैं। रायचोटी में बसने के बाद वे 2013 में बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में हुए विस्फोटों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से विस्फोटक, ईंधन तेल में मिलाए गए अमोनियम नाइट्रेट, गन पाउडर, देश के तीन प्रमुख शहरों के नक्शे और रेलवे नेटवर्क बरामद किए गए हैं। स्थानीय पुलिस ने अबूबकर सिद्दीकी की पत्नी शेख सायरा भानु और मोहम्मद अली की पत्नी शेख शमीम के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्हें कडप्पा सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top