
चंपावत, 17 जून (Udaipur Kiran) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 22 जून को जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में वृहद स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से एक अहम बैठक सोमवार को जिला न्यायालय सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला जज एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुज कुमार संगल ने की।
बैठक में नगर निगम/पालिका, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, सूचना विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार यह स्वच्छता अभियान जन-जागरूकता एवं विभागीय समन्वय की भावना के साथ संचालित किया जाएगा।
जिला जज संगल ने कहा कि, स्वच्छता अभियान केवल कूड़ा हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जन-जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ इस अभियान को प्रभावी बनाने की अपील की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद में मुख्यालय सहित चार अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी, जिनमें संबंधित क्षेत्रों के पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी)शामिल होंगे। नगर निगम/पालिका सफाई उपकरण, वाहन और जनशक्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा, जबकि स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक चिकित्सा टीमों की व्यवस्था करेगा। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से शामिल किया जाएगा।
बैठक में सिविल जज (एसडी) एवं प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत रश्मि गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंपावत निहारिका मित्तल गुप्ता, जिला बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भरत त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत पांडे, सीटी मैनेजर महेश चौहान एवं अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
