Sports

सीनियर पुरुष अंतर-विभागीय चैम्पियनशिप के फाइनल में सीएजी और पीएसपीबी के बीच होगी टक्कर

मैच के दौरान खिलाड़ी (फोटो- हॉकी इंडिया)

जमशेदपुर, ०9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) और पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) ने झारखंड के जमशेदपुर स्थित नवल टाटा हॉकी अकादमी आईएसडब्ल्यूपी ग्राउंड में आयोजित 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल में शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है। तीसरे और चौथे स्थान के लिए भारतीय खाद्य निगम और सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड के बीच मुकाबला होगा।

गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने भारतीय खाद्य निगम को 6-0 से हराया। सीएजी की शुरुआत अच्छी रही। आमिद सरफराज खानपठान ने (7वें मिनट) पहला गोल किया। इसके बाद गणेश मज्जी (18वें मिनट) ने बढ़त दोगुनी कर दी। खानपठान ने हाफ टाइम के ठीक बाद (31वें मिनट) एक और गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया। भरथ महालिंगप्पा कुर्ताकोटी (40वें मिनट) ने तीसरे क्वार्टर में बढ़त को और बढ़ाया। इसके बाद मंजीत (48वें मिनट) और दीपक (53वें मिनट) ने गोल करके टीम को 6-0 से शानदार जीत दिलाई।

दूसरे सेमीफाइनल में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को 4-0 से हराया। टीम के लिए गुरजिंदर सिंह (24वें मिनट, 50वें मिनट), विश्वास जी. (44वें मिनट) और यूसुफ अफ्फान (52 वें मिनट) ने गोल कर शानदार जीत सुनिश्चित की।

———————-

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top