Bihar

कटिहार में 71वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 40 परीक्षा केंद्रों पर 14292 अभ्यर्थी होंगे शामिल

बैठक करते हुए अधिकारी

कटिहार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । विकास भवन के सभागार में 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा, 2025 के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न पदाधिकारियों और केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2025 को एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा। इस परीक्षा में लगभग 14292 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था की गई है, साथ ही पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है। 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की गई है।

परीक्षार्थियों को अपनी पहचान के लिए आयोग द्वारा निर्गत ई-प्रवेश पत्र और फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, घड़ी आदि ले जाना वर्जित है।

जिला प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिएजिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। सभी पदाधिकारियों और केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इस बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top