Jharkhand

झारखंड में एक अगस्त से आएगी बारिश में कमी, तापमान में भी वृद्धि

फाइल फोटो बारिश

रांची, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के विभिन्न जिलों में एक अगस्त से बारिश में कमी आएगी और मौसम भी साफ होगा।

इसके साथ ही तापमान में भी दो से तीन डिग्री की वृद्धि दर्ज की जाएगी।

यह जानकारी मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि एक जून से 29 जुलाई तक राजभर में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। दो जिलों गोड्डा और पाकुड़ को छोड़कर शेष 22 जिलों में अच्छी बारिश हुई है।

इधर, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद जिले के टुंडी में 174 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

वहीं बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।

रांची में अधिकतम तापमान 27.6 जमशेदपुर में 30.4 डाल्टनगंज में 30.2, बोकारो में 30.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top