Uttar Pradesh

बिछड़े थे कभी, आज फिर से साथ हुए, 12 जोड़ियों की घर वापसी

पुलिस लाइन परिसर स्थित महिला परिवार परामर्श केन्द्र

– ‘प्रोजेक्ट मिलन’ बनी मिसाल

मीरजापुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कभी मनमुटाव ने दूर कर दिया था, तो कभी हालात ने रिश्तों को बांट दिया था। मगर रविवार का दिन मीरजापुर के 12 बिछड़े दम्पत्तियों के लिए एक नई सुबह बनकर आया। पुलिस लाइन परिसर स्थित महिला परिवार परामर्श केन्द्र में जब 12 जोड़े एक बार फिर एक-दूसरे की आंखों में सुकून ढूंढते नजर आए, तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। यह सब संभव हो सका एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देशन में चल रहे प्रोजेक्ट मिलन के तहत।

पुलिस की इस अनूठी पहल के जरिए, वर्षो से अलग-अलग रह रहे दंपत्तियों को काउंसलिंग और संवेदनशील संवाद के जरिए एक छत के नीचे लाया गया। महिला निरीक्षक शशि तिवारी की देखरेख में हुई काउंसिलिंग में वह करिश्मा हुआ, जो कोर्ट-कचहरी और पंचायतें नहीं कर पाईं।

काउंसलिंग के दौरान मौजूद रहीं महिला मुख्य आरक्षी सावित्री यादव, ममता तिवारी, महिला आरक्षी सपना, ओपी सुनीता देवी, सदस्य निर्मला राय, डॉ. कृष्णा सिंह और डॉ. सुरेश जायसवाल। इन्होंने समझदारी, धैर्य और अनुभव के दम पर पति-पत्नी के बीच जमे बर्फ को पिघलाया।

एसएसपी सोमेन बर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट मिलन का उद्देश्य ही यही है कि टूटते रिश्तों को समय रहते जोड़ा जाए। यह सिर्फ कानूनी पहल नहीं, बल्कि सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी भी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top