
चित्तौड़गढ़, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में अवैध नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। दो कार्रवाई के बाद अब एक और कार्रवाई की है। खेत में खड़ी कार से नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इससे करीब 55 लाख की नकली शराब तैयार हो सकती थी।
जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पहले कपासन क्षेत्र में तथा एक दिन पूर्व चंदेरिया थाना क्षेत्र में दबिश दी थी। पारोली और बोरदा के बीच दबिश दी थी। यहां से खुले में पड़ा नकली शराब बनाने का जखीरा पकड़ा था। इस मामले में चल रहे अनुसंधान के बीच लगातार दबिश दी जा रही है। इसी के अनुसार एक टीम गठित की और पारोली व बोरदा के बीच जंगल में सूचना के आधार पर शिवसिंह जी का खेड़ा निवासी महेन्द्र पुत्र हेमा गिरी के मकान व कब्जेशुदा खेताें पर दबिश दी गई। यहां खेतों के बीच में एक मारूति अर्टिगा कार खड़ी मिली। कार की तलाशी लेने पर 90 हजार नकली प्रिंट के देशी मदिरा गुलाब और सादी मदिरा के नकली प्रिंट, 36 पव्वे, आरएमएल काउन्टी क्लब व्हिस्की के 36 पव्वे और पेकिंग आइटम बरामद किए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दो दिन में जब्त की गई नकली शराब की सामग्री से करीब 55 लाख रुपये की शराब बनाई जा सकती थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
