Maharashtra

उद्धव ठाकरे की दशहरा सभा में भड़ास के अतिरिक्त कुछ नहीं था: मुख्यमंत्री फडणवीस

मुंबई, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई में कहा कि शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की दशहरा सभा में भड़ास के अतिरिक्त कुछ भी नहीं था। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस वर्ष उद्धव ठाकरे की सभा में श्रोताओं की संख्या बहुत कम थी।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष ने गुरुवार को विजयादशमी के अवसर पर दशहरा सभा को संबोधित किया था। इस सभा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इससे पहले दशहरा सभा से लोगों को दिशा मिलती थी। लेकिन इस बार उद्धव ठाकरे का भाषण सिर्फ लोगों पर आरोप लगाने तक ही सीमित था। उस सभा में महाराष्ट्र के विकास , मुंबई के विकास के बारे में कोई रोडमैप नहीं था।

शिवसेना प्रवक्ता नवनाथ बन ने उद्धव ठाकरे की दशहरा सभा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सभा को सुनकर स्वर्ग में स्वर्गीय बालासाहेब को बहुत दुख हुआ होगा। इसका कारण उद्धव ठाकरे का भाषण स्वर्गीय बालासाहेब के विचारों के खिलाफ था। बन ने कहा कि दशहरा सभा में लगाई गई कुर्सियाँ खाली ही थी। इस वर्ष दशहरा सभा में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित नहीं हुए थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top