
रेप के बाद हत्या की आशंका
हमीरपुर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मौदहा-राठ रोड पर रमना गांव के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवती का निर्वस्त्र शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका का शरीर जगह-जगह से घायल था और 20 मीटर तक सड़क पर खून बिखरा हुआ था। घटनास्थल पर कुछ आवारा कुत्ते शव को नोच रहे थे।
सूचना मिलते ही मौदहा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि युवती की मौत कुछ घंटे पहले ही हुई है। आशंका है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि युवती के साथ पहले रेप कर बाद में बेरहमी से हत्या की गई होगी। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।
सीओ मौदहा राजकुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया कि घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपिताें तक पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि हो सकेगी। इस नृशंस हत्या से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द आरोपिताें को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा