Haryana

पलवल के सौंदर्यीकरण के लिए केवल आश्वासन नहीं, धरातल पर होने चाहिए काम : गौरव गौतम

खेल राज्य मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए पलवल को जलभराव व जाम मुक्त बनाने के लिए दिए सख्त निर्देश

पलवल, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने स्वच्छ पलवल-सुंदर पलवल-ग्रीन पलवल की परिकल्पना को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बुधवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों को साफ और स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पलवल के सौंदर्यीकरण के लिए केवल आश्वासन नहीं बल्कि धरातल पर काम होने चाहिए और इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पलवल को स्वच्छ-सुंदर और ग्रीन बनाकर इसका सौंदर्यीकरण करना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोग यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं और जहां कहीं भी स्वच्छता की बात हो वहां पलवल जिला के नाम का जिक्र सबसे पहले हो।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने नेशनल हाईवे पर फैली गंदगी, अतिक्रमण और झाडिय़ों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए एनएचएआई सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे उन्हें नेशनल हाईवे पर गंदगी, अंतिक्रमण और झाडिय़ां नहीं दिखाई देनी चाहिए। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाने की जिम्मेदारी नगर परिषद की है, जिसके लिए जिला नगर आयुक्त शहर में सफाई व्यवस्था की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए शहर को स्वच्छ और साफ-सुंदर बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को मार्डन सडक़ बनवाने के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू करवाने, स्वागत द्वार बनवाने, शहर में बने गड्ढों को जल्द से जल्द भरवाने, निर्धारित क्षेत्रों में टाईल्स बिछवाने और पैच वर्क पूरा करवाने के भी निर्देश दिए।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने संबंधित अधिकारियों को फ्लाईओवर के नीचे पिलर से पिलर सौंदर्यकरण करवाने के निर्देश देते हुए फ्लाईओवर के नीचे पौधारोपण करवाने की बात कही। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत सहित पलवल के मुख्य मार्गों पर दुघर्टनाओं की वजह बने हुए गड्ढों को भरवाने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गड्ढों की वजह से होने वाली दुर्घटनों के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बिजली विभाग को जरूरत के समय एसटीपी चलाने के लिए बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

खेल राज्य मंत्री ने आगरा चौक से लेकर हुड्डा चौक सहित शहर के कई अन्य क्षेत्रों में बरसात के समय जलभराव और जाम की समस्या पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या का उचित समाधान करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान एनएचएआई सहित पुलिस प्रशासन एक्टिव रहे और जल निकासी होने तक ट्रैफिक व्यवस्था संभाले ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो और आम जनता पैनिक न हो। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को मीनार गेट को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश देते हुए शहर में नियमित तौर पर पुलिस जिप्सी घुमाने के निर्देश दिए।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल को साफ और स्वच्छ रखने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं व आमजन से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी सफाई अभियान तभी सफल हो सकता है जब इसमें सब मिलकर सहयोग करें। यह कार्य केवल सरकार, जिला प्रशासन या सफाई कर्मचारी का नहीं बल्कि यह एक जन आंदोलन है, जिसमें सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। बैठक में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला, एसडीएम पलवल ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, एमडी शुगर मिल द्विजा सहित संबंधित विभागों के कार्यकारी अभियंता व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top