वाशिंगटन, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने अपनी वफादार सहयाेगी और अटार्नी जनरल पाम बॉन्डी पर अपने कई राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए सार्वजनिक ताैर पर दबाव डाला है।
ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखे कई पोस्ट में बांडी पर अपने इन विरोधियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
उन्हाेंने लिखा, हम अब और देर नहीं कर सकते। वे हमारी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को खत्म कर रहे हैं।
ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल को संबोधित करते हुए साफ ताैर पर कहा, न्याय होना ही चाहिए, अभी!
राष्ट्रपति ने इस पोस्ट में अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कॉमी, डेमोक्रेटिक सीनेटर एडम शिफ और न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स का नाम लिया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने वर्तमान और पूर्व अधिकारियों के बारे के बयानों की समीक्षा की है, लेकिन उनके बारे में कुछ नहीं किया जा रहा है। कॉमी, शिफ और जेम्स, राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल से ही उनकी तीखी नाराज़गी झेल रहे हैं। कॉमी ने ट्रंप के 2016 के राष्ट्रपति अभियान और रूस के बीच कथित संबंधों की जांच का नेतृत्व किया था। हालाकि इस बाबत किसी भी तरह की सांठगाठ के कोई सबूत नहीं मिले थे। ट्रंप ने मई 2017 में कॉमी को बर्खास्त कर दिया था।
ट्रंप के सबसे मुखर आलोचकों में से एक शिफ ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ उनकी बातचीत को लेकर राष्ट्रपति के खिलाफ पहले महाभियोग लगाए जाने के प्रयास का नेतृत्व किया था।
इस बीच जेम्स और शिफ न्याय विभाग से संबंधित धोखाधड़ी मामले में जांच के घेरे में हैं। हालांकि दोनों ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है और जांच को व्यक्तिगत या राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है। अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी न्याय विभाग की प्रमुख हैं और फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल के ताैर पर ट्रंप के पहले महाभियोग के दौरान उनकी बचाव टीम का हिस्सा थीं।
इस बीच ट्रंप ने व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सहयोगी लिंडसे हॉलिगन को वर्जीनिया के पूर्वी जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में नामित किए जाने की भी घाेषणा की।
————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
