


सतना, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के जन्म दिवस पर रविवार को जिला अस्पताल सतना में रक्तदान तथा मरीजों के लिए फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यमंत्री के साथ जिला अस्पताल पहुंचे उनके समर्थकों तथा टीम के सदस्यों ने रक्तदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना तथा फल भेंटकर मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि जीवन में मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। रक्तदान जीवन दान है, जो हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून की कमी होने पर जिदंगी और मौत के बीच जूझता है। जिनमें गर्भवती महिलाएं, किशोरी, बालक- बालिकाएं या दुर्घटना से ग्रस्त कोई भी व्यक्ति हो सकता है। उन्होंने कहा कि देशभर में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास किये जा रहें है, अब यह प्रयास सार्थक होंगे।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी रविवार को ग्राम पंचायत नैना में एमपी बिरला प्रबंधन द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने जन्म दिवस के अवसर पर उन्होंने पाैधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही पोषण किट वितरण एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए जरूरतमंदों को पोषण किट वितरित किया तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण, पोषण जागरूकता एवं शिक्षा को प्रोत्साहन सहित तीनों ही क्षेत्रों में एक प्रेरणादायक पहल है। मेरे जन्मदिवस के अवसर पर समाज व प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाने का यह अवसर मिलना मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय रहा।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने रविवार को जन्म दिवस के अवसर पर विधानसभा कार्यालय सतना में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि हर एक पौधा सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि जीवन, आशा और आने वाले कल की सुरक्षा है। आइए हम सब मिलकर प्रकृति के संरक्षण की इस पुनीत मुहिम को और मजबूत बनाएं।————————–
(Udaipur Kiran) तोमर
