West Bengal

टेट 2022 आंदोलन पर शिक्षा मंत्री बाेलें – 50 हजार रिक्त पद जैसी कोई बात नहीं

ब्रात्य

कोलकाता, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में टेट-2022 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर गुरुवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने तीखी प्रतिक्रिया दी। आंदोलन को अर्थहीन बताते हुए उन्होंने कहा कि “50 हजार या 51 हजार रिक्त पद जैसी कोई बात नहीं है”।

प्राथमिक शिक्षा में 50 हजार रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार काे अभ्यर्थियों ने विधान सभा गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी।

एक संबंध में मीडिया से बातचीत के दाैरान ब्रात्य बसु ने कहा कि रिक्त पदों की सूची तैयार करने का काम जारी है और अगले कुछ दिनों में यह जारी की जाएगी। उन्होंने साफ कहा, “शून्यपद कितने हैं, इसका अभी तक कोई निश्चित आंकड़ा नहीं है। लेकिन उम्मीदवारों को यह बताया जा रहा है कि 50 हजार या 51 हजार पद हैं, जो सही नहीं है।”

उन्हाेंने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि जिला स्तर पर रिक्तियों का निर्धारण पूरा हो चुका है और जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि आंदोलन की कोई आवश्यकता नहीं है।

हालांकि, आंदोलनकारी उम्मीदवारों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र नियुक्ति संबंधी अधिसूचना नहीं जारी की गई, तो आने वाले दिनों में और व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

——————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top