
फिरोजाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल शुक्रवार को रजावली थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी पांडे में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
थाना रजावली क्षेत्र के गांव गढ़ी पांडे गांव में काजल (10) पुत्र देवेंद्र की बकरी चराने के दौरान गला दबाकर हत्या हुई थी। पीएम रिपोर्ट में बालिका की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को न्याय का भरोसा दिया साथ ही पुलिस को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद वह रजावली चौराहे पर पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत भी की। केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका के टैरिफ पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी से समझौता नहीं करेंगे। स्टार्ट अप, मेक इन इंडिया और स्वदेशी सामान को बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने संभल दंगों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने एक आयोग का गठन किया है। अभी तक कोई विधिवत रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने संभल में सनातन धर्म की स्थिति पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार हुआ है।
विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री और उनकी माता पर की गई टिप्पणियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में अभद्रता का कोई स्थान नहीं है। सनातन संस्कृति में परलोक सिधारने वालों के प्रति अभद्र टिप्पणी नहीं की जाती।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और विधायक प्रेमपाल धनगर आदि भी मौजूद रहें।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
