West Bengal

पंचायत कार्यालय में घंटों पड़ा रहा शव, सुध लेने वाला कोई नहीं

जलपाईगुड़ी, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । धूपगुड़ी के बारघरिया ग्राम पंचायत कार्यालय की घटना ने समाज का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने ला दिया है। जहां दिन भर एक युवक का शव पड़ा रहा लेकिन कोई भी उसकी सुध लेने नहीं आया।

जानकारी के अनुसार नारायण थाई (30) सोमवार शाम अपने घर से लापता हो गया था। परिवार ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था। पारिवारिक अशांति के कारण वह घर से निकला था। पूरी रात तलाश करने के बाद मंगलवार पंचायत कार्यालय में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। परिवार के सदस्यों ने जाकर शव की पहचान नारायण थाई के रूप में किया।पंचायत कार्यालय में प्रधान स्वयं मौजूद थे। हालांकि, किसी ने शव की ओर ध्यान नहीं दिया। आखिरकार, शाम में भाजपा पंचायत सदस्य नरेश रॉय ने इस घटना को उजागर किया। तब जाकर कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। हालांकि, नारायण पंचायत कार्यालय में कैसे आया यह रहस्य अभी तक गहराया हुआ है।

मृतक युवक के भाई निर्मल थाई ने बताया, सोमवार शाम नारायण गुस्सा होकर घर से निकला था। जिसके बाद से लापता था। मंगलवार को मैंने सुना कि ग्राम पंचायत कार्यालय में एक युवक मृत पड़ा है। जाकर देखा तो वह नारायण था।

बारघरिया ग्राम पंचायत के उप प्रधान अबू ताहेर ने इस संबंध में बताया, पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई थी। परिवार शव ले जाने में आनाकानी कर रहा था। इसलिए शव काफी देर तक उसी परिसर में पड़ा था।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top