
कोरबा, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अंडीकछार स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के 59 विद्यार्थियों को अंग्रेजी और संस्कृत विषय की पढ़ाई नहीं मिल पा रही है, क्योंकि इन विषयों के शिक्षक स्कूल में पदस्थ नहीं हैं।
अक्टूबर माह प्रारंभ हो चुका है, लेकिन अब तक अंग्रेजी और संस्कृत शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। स्कूल में वर्तमान में तीन शिक्षक कार्यरत हैं, जो केवल हिंदी, गणित और विज्ञान विषय पढ़ा रहे हैं।
ग्राम पंचायत के उप सरपंच उमेश श्रीवास ने कहा कि दो विषयों के शिक्षक न होने से बच्चे पिछड़ रहे हैं। उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मांग करने की बात कही है।
स्कूल के प्रधान पाठक जयप्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि शिक्षकों की कमी की जानकारी विभाग को दी गई है। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है और फिलहाल अपने स्तर पर छात्रों को पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू ने बताया कि पूर्व माध्यमिक शाला अंडीकछार में तीन शिक्षक पदस्थ हैं, जबकि अंग्रेजी और संस्कृत विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है। पिछले वर्ष मानदेय पर एक शिक्षक रखा गया था, जबकि इस वर्ष युक्तियुक्तकरण के तहत केवल दो शिक्षक दिए गए हैं।
पालकों का कहना है कि अंग्रेजी और संस्कृत की पढ़ाई न होने से बच्चों की इन विषयों में रुचि कम हो रही है और वे पीछे रह जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
