रुद्रप्रयाग, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होते ही चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। बरसात के मौसम ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी गांवों में जनसंपर्क में जुट गये हैं। चुनावी माहौल में विकास के तमाम दावे किये जा रहे हैं, पर बंदर और जंगली सूअरों का आतंक, पलायन, खेती, शिक्षा, स्वास्थ्य और रिवर्स पलायन के मुद्दे गौंण हो गये हैं। जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के लिए शायद ही किसी प्रत्याशी ने अभी तक बात की हो।
सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे कई प्रत्याशी आरोप-प्रत्यारोप तक ही सीमित हैं। जनपद में अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और जखोली ब्लॉक में 333 ग्राम पंचायतें, 115 क्षेत्र पंचायत और 18 जिला पंचायत वार्ड हैं। तीनों ब्लॉक में अलग-अलग पदों के लिए 1600 से अधिक प्रत्याशी हैं। ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों और वार्ड में जनता से अपने समर्थन में वोट मांग रहे हैं।
वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव भ्रमण कर जनसंपर्क कर रहे हैं। ग्राम पंचायतों में जहां स्ट्रीट लाइट, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, प्रधानमंत्री किसान निधि, कन्या धन व गौरा धन योजना सहित खेतीबाड़ी, पशुपालन जैसे मुद्दे बाहें पसारे हुए हैं, पर शायद ही कोई प्रत्याशी इन विषयों पर जनता से संवाद कर रहा हो। कई प्रत्याशी निवर्तमान ग्राम प्रधान व सदस्यों की कमियां गिना रहे हैं।
वहीं, कुछ बुजुर्ग पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तक सीमित होकर रह गये हैं। अभी तक ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के किसी भी प्रत्याशी ने जीतने पर गांवों में रिवर्स पलायन, बेहतर शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बैंक, पेयजल, जंगल, जमीन पर कोई चर्चा नहीं की है। ग्राम स्तर पर स्वरोजगार की बात अब भी सपने के समान जैसी बनी हुई है। गांवों को कैसे गुलजार किया जाय खड़ंजा तक सीमित विकास को आगे नये आयाम दिये जाय, कोई बात नहीं हो पाई है।
हैरत यह है कि गांवों में खेतीबाड़ी के दुश्मन बन चुके बंदर, सूअरों से निजात पाने के लिए किसी के पास कोई योजना नहीं है। रिवर्स पलायन और बंजर होती खेती को फिर से आबाद करने के लिए भी कोई खाका और गुलदार से निपटने का कोई खाका नहीं है।
204062 मतदाता करेंगे मतदान
24 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद में अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ ब्लॉक में कुल 204062 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं में 10044 महिला और 103605 पुरूष मतदाता हैं। उम्र के हिसाब से पंचायत चुनाव में इस बार 18 से 20 वर्ष के 11359, 21 से 40 वर्ष के 96440, 41 से 60 वर्ष के 65770, 61 से 80 वर्ष के 27264 और 80 वर्ष से अधिक उम्र के 3229 मतदाता पंजीकृत हैं।
परिवार के सभी सदस्यों के नाम सूची से गायब
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में कई मतदाताओं के नाम गायब हैं। मतदाताओं का कहना है कि बीते वर्ष उन्होंने गांवों में रहते हुए लोस चुनाव में वोट दिया था। लेकिन, इस बार उनका नाम सूची में नहीं है। जखोली ब्लॉक के कंडाली गांव निवासी एसपी बहुगुणा ने बताया कि विस और लोस चुनाव में उनके परिवार के पास लोगों ने मतदान किया था। इस बार मतदाता सूची में उनका, उनकी पत्नी और तीनों बच्चों का नाम गायब है। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवासू के सारगड्डी गांव निवासी दर्शन सिंह भंडारी ने बताया कि मतदाता सूची में गांव के कई लोगों के नाम नहीं है। खिंगासारी, डांडरा, नवासू, बंगोली, गहडख़ाल, नौना-दानकोट में भी कई मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
