Punjab

प्रधानमंत्री मोदी की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं : अरविंद खन्ना

अरविंद खन्ना

– जीएसटी सरलीकरण से गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगी राहत

चंडीगढ़, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन हितैषी नीतियों के कारण इस बार पूरा देश नवरात्रों में ही दीपावली मनाएगा। जीएसटी काउंसिल की बैठक में देशभर में दो स्लैब प्रणाली लागू किए जाने का स्वागत करते हुए खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के अन्य राज्यों की तरह पंजाब में भी गरीबों, मध्यम वर्गीय परिवारों, किसानों, महिलाओं तथा छोटे उद्यमियों को भारी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी सरलीकरण को लेकर कई वर्गों की ओर से मांग की जा रही थी। केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों को बदलकर राहत देते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। सरकार के इस फैसले से रोजाना उपभोग की वस्तुएं सस्ती होंगी। 22 सितंबर से देश में नवरात्रि पर्व शुरू होगा। इस बार देशवासियों का नवरात्रि पर ही दीपावली का तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीती 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को दीपावली का तोहफा देने का ऐलान किया था। अब जीएसटी के संबंध में निर्णय लेकर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top