
देहरादून, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान तिथियों में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को ही होंगे। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान की तिथियों को लेकर किसी भी तरह के भ्रम में न रहें और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान में भाग लें।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि यदि प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी आपातकालीन स्थितियों की वजह से किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर मतदान नहीं हो पाता है, तो ऐसी स्थिति के लिए ही पुनर्मतदान की तिथियां घोषित की गई हैं। 20 जुलाई को जारी आयोग का पत्र भी इसी संदर्भ से संबंधित है, जिसका मतदान की तिथियों में बदलाव से कोई लेना-देना नहीं है।
आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने स्पष्ट किया है कि पहले चरण में 24 जुलाई को किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर मतदान न होने की स्थिति में पुनर्मतदान 28 जुलाई को होगा। इसी तरह, ये स्थिति यदि 28 जुलाई के मतदान के दिन उत्पन्न होती है, तो संबंधित पोलिंग स्टेशन या बूथ पर 30 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। पुनर्मतदान यदि आवश्यक हुआ, तो सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। मतगणना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई को ही होगी। हर बार चुनाव में पुनर्मतदान की तिथियां घोषित होती रही हैं।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
