BUSINESS

रेपो रेट में इसबार बदलाव नहीं, लगातार तीन बार कटौती के बाद 5.50 फीसदी पर बरकरार

नई दिल्ली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को प्रमुख नीतिगत दरों की घोषणा की। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिनों की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मुंबई में आज बताया कि इस बार रेपो रेट में बदलाव नहीं किया गया है। बीती लगातार तीन बैठकों में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट घटाने की घोषणा की थी और यह फिलहाल 5.50 फीसदी पर बरकरार है।

इससे पहले केंद्रीय बैंक ने जून की मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट और अप्रैल की पॉलिसी में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की थी।

रेपो रेट में कमी नहीं होने से होम लोन के मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ उन लोगों को भी निराशा हुई है, जो घर खरीदने के लिए होम लोन और कार खरीदने के लिए रेपो रेट में कमी का इंतजार कर रहे थे।

रेपो रेट वह ब्याज दर है, जिस पर आरबीआई देश के तमाम बैंकों को कर्ज देता है और इसमें होने वाला उतार-चढ़ाव लोन लेने वाले ग्राहकों पर सीधा असर डालता है।

—————

(Udaipur Kiran) पाश

Most Popular

To Top