Uttar Pradesh

हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं का नेतृत्व करने के लिए आरएसएस से बेहतर कोई संगठन नहीं – अफजाल अंसारी

सांसद अफजाल अंसारी (फाइल फोटो)

वाराणसी, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी से गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मतलब आरएसएस से बेहतर कोई संगठन नहीं है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान की तारीफ करनी चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा है कि आज देश की सबसे बड़ी जरूरत आपसी एकता और भाईचारा है। मेरा मानना है कि हर मस्जिद और मजार में शिवलिंग की तलाश करना निश्चित ही देश को कमजोर करेगा। इस तरह का माहौल नहीं बनना चाहिए।

बता दें कि मृत माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने दूसरी बार आरएसएस को लेकर कोई बयान दिया है। अफजाल अंसारी के बयान पर समाजवादी पार्टी के वाराणसी मंडल के नेताओं और प्रदेश प्रवक्ताओं ने चुप्पी साध ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top