
जोधपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि संभवत: बस के कंप्रेसर के विस्फोट से इतनी भयानक आग लगी है। उन्होंने कहा कि बस में निकास एक ही था। कुछ लोग कांच तोड़ कर भी बाहर आए थे। सेना की मदद से जो बाहर निकाले गए, उन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया है। इसके अलावा भी कुछ लोगों के लापता होने की खबर है। ऐसे में शवों का डीएनए टेस्ट करवा रहे हैं। घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 19 लोगों की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि दो लोगों की मौत जोधपुर में इलाज के दौरान हुई है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रथम दृष्या ऐसा लग रहा है कि एसी का कंप्रेशर फटने से विस्फोट हुआ है। बस में आगे के हिस्से में जो लोग थे वह निकल गए थे। एक ही निकास होने से पीछे के लोग अंदर ही फंस गए थे। कंप्रेशर फटने की पूरी जांच एफएसएल से होगी। उन्होंने कहा कि हर परिवार की सहायता सरकार करेगी। सभी को मुआवजा दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
