Chhattisgarh

धमतरी : लक्ष्मी पूजा को लेकर बाजार में रौनक, लग रही भीड़

शहर के बाजार में लग रही ग्राहकों की भीड़।

धमतरी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । धनतेरस के बाद अब दीपावली पर्व लक्ष्मी पूजा की तैयारियों ने पूरे धमतरी शहर को रौशन कर दिया है। आज रविवार को मकई चौक, शनि मंदिर के आगे, गोल बाजार, सदर मार्ग समेत मुख्य बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दीये, कलश, फूल, बताशे, लाई, मां लक्ष्मी की तस्वीरें और अन्य पूजन सामग्री की खरीददारी पूरे जोश के साथ जारी रही। फुटकर व्यापारियों में भी खासा उत्साह है। आंबेडकर चौक से लेकर रुद्री रोड, सिहावा रोड और रामबाग क्षेत्र में अस्थायी दुकानों की कतारें लग गई हैं। जहां लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। खरीददारों के चलते बाजार में कई बार जाम की स्थिति बन रही है।

21 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन को लेकर बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल देखते ही बन रही है। कुम्हार समुदाय के लोग मिट्टी से बने दीये, कलश और पूजन सामग्री बेचते हुए नजर आए। शांति बाई कुंभकार और गया बाई कुंभकार ने बताया कि दीपावली जैसे पर्वों में पारंपरिक मिट्टी के सामान की बिक्री सबसे अधिक होती है, जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ती है। सोने-चांदी की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सजावट के साथ विशेष आफर और नए उत्पादों की रेंज भी रखी है। लोग शुभ मुहूर्त में चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं और आभूषण खरीदते नजर आए। वहीं, मिठाई दुकानों पर भी मीठे पर्व की खुशबू छाई रही। गुलाब जामुन, पेड़ा, काजू कतली, केसर बर्फी, चमचम, मोदक, बेसन लड्डू और नमकीन की बिक्री दिनभर जोरों पर रही। होटल व्यवसायी चेतन हिंदुजा ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर इस बार अच्छी बिक्री हो रही है। लोग परिवार के साथ बाहर निकल रहे हैं, जिससे होटल और मिठाई दुकानों में भी ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। बाजारों में बढ़ती भीड़ के कारण कई स्थानों पर बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन रही है। पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन के बाद 22 को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। इन सभी पर्वों को लेकर बाजारों में उत्साह चरम पर है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top