CRIME

लाखों की चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद

प्रयागराज के जार्जटाउन में गिरफ्तार आरोपित का छाया चित्र

प्रयागराज, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को गत दिनों हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने युवक के कब्जे से चोरी के दो लाख एक हजार चार सौ नब्बे रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया। यह जानकारी पुलिस आयुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के सुरवां निकट सवंसा बाजार निवासी मो.हैदर पुत्र मो. इस्लाम उर्फ मो. असलम है। हालांकि वर्तमान में प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र स्थित तेलियरगंज मेंहदौरी में रह रहा था। पुलिस टीम ने आरोपित हैदर के कब्जे से 2,01,490 रूपये नगद और चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ गैगेस्टर सहित कुल 23 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि, जार्जटाउन थाने में वहां के निवासी ​श्रीनिवास कुमार मौर्य ने 21 अक्टूबर को तहरीर दी थी कि, अज्ञात चोर उसके घर से लाखों की चोरी कर ली गई है। पुलिस टीम ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। चाेरी का खुलासा करते हुए मंगलवार दाेपहर आरोपित काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top