CRIME

झुंझुनू में रोडवेज डिपो के पास लाखों की चोरी

झुंझुनू में चोरी

झुंझुनू, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । झुंझुनू शहर में शनिवार को तड़के बड़ी चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रोडवेज बस डिपो के पास स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने सुबह करीब ढाई बजे धावा बोला और करीब दो घंटे तक आराम से दुकान में ज्वेलरी समेटते रहे। सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार चोर साफ दिखाई दे रहे हैं जो योजना बनाकर दुकान में घुसे और लगभग 15 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी कर गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात रोडवेज बस डिपो चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई जहां पुलिस की लगातार आवाजाही रहती है।

दुकान मालिक विकास कुमार सोनी ने कोतवाली पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घटना सुबह करीब 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर बेहद सहज तरीके से दुकान में दाखिल हुए। भीतर जाकर शटर और अलमारियों की तलाशी ली और जो भी ज्वेलरी हाथ लगी उसे बैग में भरते गए। पूरी वारदात लगभग दो घंटे तक चली लेकिन आसपास किसी को भनक तक नहीं लगी।

दुकान मालिक के अनुसार यह सारा सामान नए स्टॉक का हिस्सा था क्योंकि दुकान 17 अक्टूबर को ही शुरू की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी श्रवण कुमार नील ने बताया कि मामले में (एमओबी) टीम को भी मौके पर बुलाया गया था जिसने दुकान के अंदर से आवश्यक सैंपल और फिंगरप्रिंट सहित अन्य सबूत एकत्र किए हैं।

पुलिस ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए हैं। ताकि चोरों की गाड़ी और उनके आने-जाने के रास्ते का पता लगाया जा सके। थानाधिकारी ने कहा कि फुटेज स्पष्ट है और चोरों की गतिविधियों की टाइमलाइन भी सामने आ चुकी है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश