Jharkhand

चोरी का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार

फाइल फोटो

सरायकेला, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी शराब दुकान में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

वार्ड संख्या-तीन में स्थित इस दुकान से चोरी की घटना 15 नवंबर को सामने आई थी। मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।

आवेदक ब्रजेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी में बताया था कि उनकी दुकान से एक पेटी सिग्नेचर ब्रांड की 750 मिलीलीटर की 12 बोतलें, 375 मिलीलीटर की 24 बोतलें और 1,55,200 रुपये नकद चोरी हो गए थे। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और कई ठिकानों पर छापेमारी की।

जांच के दौरान पुलिस ने जमशेदपुर के मानगो दाईगुटू निवासी मनीष कुमार श्रीवास्तव को चोरी में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपित की निशानदेही पर 375 मिलीलीटर वाली सिग्नेचर व्हिस्की की 24 चोरी गई बोतलें बरामद कर ली गई हैं।

इस कार्रवाई में राजनगर थाना प्रभारी और पुलिस अवर निरीक्षक चंचल कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।

टीम में अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक यशवंत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर प्रसाद वर्मा और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे