
गुवाहाटी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम की राजधानी गुवाहाटी के सोनापुर थानांतर्गत सामता काली मंदिर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चारों ने मंदिर से सोने के आभूषण के साथ-साथ दानपात्र तोड़कर उसमें से रुपये ले उड़े।
यह काली मंदिर सोनापुर थाने से 5 किमी की दूरी पर स्थित है। चार चोरों के दल ने मंदिर से सोने के आभूषण के साथ दान पात्र को तोड़कर उसमें मौजूद पैसों को चुरा लिया।
दरअसल, इस मंदिर में चोरी का यह पहला मामला नहीं है, यहां पर अब तक छह बार चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस अब तक एक भी चोर को पकड़ नहीं पायी है, जिससे स्थानीय निवासियों में नाराजगी है। चोरी के इस मामले में स्थानीय निवासियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए पुलिस से शीघ्र ही चोरों को पकड़ने की मांग उठाई है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि मंदिर में बीती रात हुई चोरी की घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जी रही है। ————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
