मुर्शिदाबाद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ज़िले के शमशेरगंज थाना अंतर्गत बसुदेवपुर बाजार इलाके में सोमवार रात एक चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक आभूषण की दुकान का शटर काटकर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। मंगलवार सुबह जब घटना की जानकारी मिली तो पूरे बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
खबर पाकर शमशेरगंज थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बाजार में रात में दो नाइट गार्ड मौजूद रहते हैं, फिर भी इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई? यह सवाल सबको हैरान कर रहा है।
पुलिस के अनुसार, जिस तरह से दुकान का शटर काटा गया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि इस वारदात में कई अपराधी शामिल थे और उनके पास धारदार हथियार या औज़ार भी थे।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध फुटेज भी मिले हैं, जिनमें कुछ लोगों को दुकान में प्रवेश करते देखा जा सकता है।
फिलहाल, जंगीपुर जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय