
जोधपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बाप पुलिस ने जेवर और नकदी चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया 21 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है।
थानाधिकारी रमेश कुमार ढाका ने बताया कि घटना 23-24 अगस्त की मध्यरात्रि को हुई थी। प्रार्थी उदयसिंह की ढाणी, आजाद नगर खिदरत निवासी जयपालसिंह ने 25 अगस्त को बाप थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर दो बक्सों के ताले तोड़े। चोरों ने एक बक्से से 6-6 तोले की तीन सोने की आड़ (कुल 18 तोले) और पचास हजार रुपए नकद चुरा लिए थे। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम ने पुराने संदिग्धों से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी गौरेरा गांव निवासी मनोहरराम को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए सभी आभूषण और नकदी बरामद कर ली गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपए है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दिन में घरों की रेकी करता था और फिर रात में ताले तोडक़र चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
(Udaipur Kiran) / सतीश
