Haryana

गुरुग्राम: गली में खड़ी बाइक हटाने को लेकर युवकों ने जमकर मचाया उत्पात

-कार सवार युवकों ने एक परिवार पर नशे में किया हमला

-हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

गुरुग्राम, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । यहां एक परिवार पर कार सवार युवकों ने नशे की हालत में हमला कर दिया। उन्होंने पत्थर बरसाए। बताया जा रहा है कि यह घटना गली में से बाइक हटाने को लेकर हुई। यह घटना शहर के अर्जुन नगर की है।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात अर्जुन नगर में शराब के नशे में धुत कुछ युवकों का गली में बाइक हटाने को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में नशे में युवकों ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। एक युवक महिलाओं के साथ मारपीट करने लगा। इस घटना में एक युवक व एक महिला को चोटें आई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित परिवार की ओर से कहा गया है कि हमलावरों की कार फरीदाबाद नंबर की थी। गली में खड़ी बाइक को लेकर उन्होंने यह विवाद खड़ा किया। लोगों ने पहले तो उन्हें समझाकर वहां से भेज दिया, लेकिन बाद में बहुत सारे युवकों के साथ वे फिर से वापस आए और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। पीड़ितों की ओर से अर्जुन नगर पुलिस चौकी में शिकायत दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top