Uttar Pradesh

युवा पीढ़ी को परतंत्रता और स्वतंत्रता के अंतर को समझना चाहिए: विशाल सिंह

लखनऊ, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वाॅ ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

उन्हाेंने अपने संदेश में कहा कि युवा पीढ़ी को परतंत्रता और स्वतंत्रता के अंतर को समझना चाहिए तथा अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए। निदेशक ने सूचना विभाग के कार्मिकों से कहा कि वे प्रदेश की लाभकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का कार्य करें।

स्वतंत्रता दिवस पर सूचना निदेशालय में विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश थीम पर प्रदर्शनी लगाई गई। निदेशक सूचना ने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया, जिसमें विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सामग्री प्रदर्शित की गई। निदेशालय में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। स्काउट-गाइड बच्चों के साथ निदेशक ने स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में अपर निदेशक सूचना अरविन्द मिश्र के साथ सूचना निदेशालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top