
पानीपत, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत में बिजली बिल को लेकर भाई की हत्या करने के आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नांगल खेड़ी गांव में बिजली बिल को लेकर मामूली कहासुनी में बड़े भाई की कुदाल से सिर पर वार कर हत्या करने के आरोपी को सीआईए वन पुलिस ने शुक्रवार शाम को फ्लौरा चौक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नांगल खेड़ी गांव निवासी राकेश के रूप में हुई है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने शनिवार को बताया कि मुकेश व राकेश का जमीन व बिजली के मीटर को लेकर आपस में झगड़ा रहता था।
राकेश इसको लेकर मुकेश से रंजिश रखता था। 3 जुलाई की शाम करीब 5 बजे वह घर पर था तभी उसको भाई के घर से झगड़े का शौर सुनाई दिया। शौर सुनकर वह और उसकी पत्नी सुमन गए तो अंदर की कुंडी लगी थी। उन दोनों ने गेट को हिलाकर कुंडी खोली। घर के आंगन में राकेश भाई मुकेश के सिर पर कुदाल से बार बार वार कर रहा था। सिर से काफी खुन निकला हुआ था।
मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। राकेश उन दोनों को धक्का देकर मौके से फरार हो अशोक की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को मिली सूचना पर आरोपी को फ्लौरा चौक से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी राकेश को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
