औरैया, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में मंगलवार सुबह बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कच्चे मकान की दीवार ढह जाने से एक युवक की दबकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी मनोज कुशवाहा अपनी मां और बहन के साथ घर में सो रहे थे। सुबह करीब 5:09 बजे तेज बारिश के चलते उनके मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में मनोज मलबे के नीचे दब गया।
सूचना पर सीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मनोज की मौत से घर में चीख-पुकार मच गई। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
