Madhya Pradesh

चंबल नदी के पुल पर लटकी पिकअप, तेज बहाव में बहा युवक, साथी सुरक्षित बचा

चंबल नदी पर जलमग्न पुल से अनियंत्रित होकर लटकी पिकअप, तेज बहाव में बहा युवक, साथी सुरक्षित बचा

मंदसौर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन चंबल नदी पर बने पुल से लटक गया। हादसे में पिकअप सवार कमल सिंह राजपूत नदी के तेज बहाव में बह गए, जबकि उनके साथी उदय सिंह अंजना सुरक्षित बच निकले।

यह घटना शुक्रवार दोपहर भरतपुरा गांव के पास हुई। पिकअप सवार उदय सिंह अंजना और कमल सिंह आगर से सीतामऊ की ओर आ रहे थे। भरतपुरा पुलिया पर चंबल नदी का पानी भरा हुआ था। जलमग्न पुलिया से वाहन निकालने के प्रयास में पिकअप का टायर फिसल गया, जिससे लोडिंग वाहन पुलिया से नीचे लटक गया। दोनों सवार अपनी जान बचाने के लिए वाहन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण कमल सिंह (पिता श्याम सिंह राजपूत) नदी में बह गए।

सूचना मिलते ही एसडीओपी दिनेश प्रजापति और सीतामऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम चंबल नदी में कमल सिंह की तलाश कर रही है। उदय सिंह आंजना आगर जिले के बहुरिया गांव के निवासी हैं, जबकि कमल सिंह आगर मालवा जिले के मजूखेड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top