CRIME

तलवार से युवक के दोनों हाथ के पंजे काटे

 दोनों हाथ रखकर अस्पताल लाए

आइस बॉक्स में दोनों हाथ रखकर अस्पताल लाए

जोधपुर, 02 जून (Udaipur Kiran) । फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर तलवार से उसके दोनों हाथों के पंजे काट दिए। साथ ही उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। युवक को गंभीर हालात में सेतरावा अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया है। उसका यहां एम्स में इलाज चल रहा है। युवक के कटे हुए दोनों हाथों को आइस बॉक्स में रखकर जोधपुर भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर देचू थानाधिकारी दाऊद खान मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। हमले के पीछे की वजह क्या है, अभी सामने नहीं आया है लेकिन युवक के वैवाहिक जीवन को लेकर चल रहे विवाद के तहत यह घटना होना माना जा रहा है।

फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि सेतरावा गांव के पास जेठानियां निवासी धन सिंह पर शनिवार रात को तीन लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें उसके दोनों हाथ के पंजे काट दिए गए। घायल धन सिंह ने पुलिस को बताया है कि भूपेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह और कालू सिंह ने मिलकर उस पर हमला किया है। तलवार से उन लोगों ने उसके हाथ के पंजे काटे हैं। साथ ही उसकी गाड़ी भी तोड़ दी। देचू थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि धन सिंह गांव में ही खेती करता है। शनिवार रात गांव से बाहर कालू सिंह, भूपेंद्र व गजेंद्र सिंह ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। तीनों ने मिलकर तलवार निकाल ली और धन सिंह के दोनों हाथ काट डाले। इसके बाद वहां खड़ी कार में तोडफ़ोड़ की। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बाहर खेतों के पास धन सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उसके दोनों हाथों के पंजे जमीन पर गिरे हुए थे। तुरंत सेतरावा के स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस आने पर धन सिंह को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। साथ ही डॉक्टरों ने दोनों हाथों को आइस बॉक्स में पैक करके दिया। एमडीएम हॉस्पिटल से देर रात उसे एम्स रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार को पुलिस ने मौका मुआयना किया। फिलहाल अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। धनसिंह की ओर से जिन लोगों के नाम बताए गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है। तीनों आरोपी अलग-अलग गांव के हैं।

यह बताई जा रही वजह

धन सिंह की पहली पत्नी के मृत्यु होने पर उस पर पत्नी की हत्या का संदेह किया जा रहा है। धनसिंह ने उसके बाद किसी अन्य युवती से शादी कर ली। संभवत: इसी वजह से उसके रिश्तेदार, समाज और परिवार में संबंध खराब हुए। नाराजगी बढऩे से ही यह हमले का कारण हो सकता है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर रही है। युवक के भाई की ओर से रिपोर्ट दी गई हैं जिसमें तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

(Udaipur Kiran) /प्रभात

Most Popular

To Top