सिद्धार्थनगर 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नागचौरी के टोला केवटहिया में शनिवार को देर रात आपसी विवाद में गुस्साए युवक ने पड़ोसी दंपत्ति और उनकी बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में 55 वर्षीय रामकला निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी प्रभावती और बेटी किरन गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
नागचौरी ग्राम पंचायत के टोला केवटहिया के रहने वाले मुकेश कुमार निषाद ने आपसी विवाद को लेकर अपने पड़ोसी 55 वर्षीय रामकला निषाद तथा 50 वर्षीय उनकी पत्नी प्रभावती देवी और 17 वर्षी बेटी किरन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमला इतनी क्रूरता से किया कि रामकला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रभावती और उनकी बेटी किरन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ीं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दिया । पुलिस ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए बांसी सीएचसी पहुंचाया। जहाँ से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और सीओ इटवा शुभेंदु सिंह भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने गांव में छानबीन की लेकिन हमलावर आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बलराम त्रिपाठी
