Uttar Pradesh

आम के पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर युवक ने दी जाएं

आम के पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर युवक ने दी जाएं

औरैया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कृपाल पुर गाँव के पास स्थित बम्बे के समीप आम के पेड़ की डाल पर युवक का शव लटका मिला।

इटावा जिले के थाना भरेह अंतर्गत ग्राम गढ़ा कासदा निवासी आमिर (26वर्ष) अपनी पत्नी मोहिनी, बेटियों रेवा (5वर्ष), परेवा (3वर्ष), मटरू (1वर्ष) के साथ घर रहकर मजदूरी करता है। पिता इदरीश, इटावा जिले के कस्बा लखना में झोपडी डालकर रहते हैं। आमिर अक्सर अपने पिता के पास जाकर वही मजदूरी कर लेता था। घर से करीब दस दिन पहले वह निकल कर पिता के पास जाकर मजदूरी कर रहा था। पत्नी बच्चो सहित किसी रिश्तेदारी में गई थी। बीते गुरुवार को आमिर, अजीतमल क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर स्थित अपने मामा निसार के घर आ गया था। मामा निसार कबाड़ आदि खरीदने बेचने का कार्य करते हैं।

शुक्रवार की सुबह वह लखना में मजदूरी करने की बात कहकर मामा के घर से निकला था। देर शाम गाँव के बाहर निकले बम्बे के बीचों बीच झूल रही आम की टहनी पर गमछे से फांसी पर लटके आमिर को देख लोगों ने शिनाख्त कर उसके मामा के घर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से उसके शव को नीचे उतारा। उसकी मौत हो चुकी थी।

कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि स्वजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर नही मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु होने के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्य वही की जायेगी।

हिंदुस्थान समाचार कुमार

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top