Jharkhand

युवक ने प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए मंगेतर को भेजी अश्लील तस्वीरें

फाइल फोटो

रामगढ़, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के एक सनकी युवक ने प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए उसके मंगेतर को अश्लील तस्वीरें भेज दी। इस घटना के बाद सोमवार को जिस घर में शहनाई बजने वाली थी, वहां मातम पसर गया। पीड़िता हाथों में मेहंदी लगाए रामगढ़ एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जिला की रहने वाली है। वह रजरप्पा थाना क्षेत्र में में अपने मामा के घर में रहती थी। यहां चितरपुर शिवालय मंदिर केवट टोला निवासी प्रमोद प्रजापति से उसकी मुलाकात हुई।

शादी का प्रलोभन देकर खींची अश्लील तस्वीरें

पीड़िता की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि प्रमोद ने उसे शादी का प्रलोभन दिया था। प्रलोभन देकर उसने उसका नाजायज फायदा उठाया और अश्लील तस्वीरें खींच ली। जब पीड़िता ने उसपर शादी का दबाव बनाया तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद उन दोनों के बीच के संबंध खत्म हो गए। इधर पीड़िता के पिता ने दुलमी प्रखंड में दीपक से पीड़िता की शादी तय कर दी। शादी 7 जुलाई को होने वाली थी। यह खबर जब प्रमोद को लगी तो वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। उसने शादी करने से पहले ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। जब पीड़िता उसकी बातों में नहीं आई तो सनकी युवक ने अश्लील तस्वीरें पीड़िता के मंगेतर को व्हाट्सएप कर दिया। तस्वीर देखने के बाद दीपक ने शादी से इनकार कर दिया और शादी टूट गई।

प्रमोद के घर पहुंचे युवती के पिता और भाई को पीटा

पीड़िता ने आवेदन में यह भी लिखा है कि जब प्रमोद की इस हरकत की जानकारी उन्हें मिली तो उन्हें भी गुस्सा आया। इस बात को पूछने के लिए जब उसके पिता और भाई प्रमोद के घर पहुंचे तो उसके घर वालों ने उनकी ही पिटाई कर घर से निकाल दिया। वे लोग इस मामले को लेकर रजरप्पा थाने में भी गए थे, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top